Mayank Agarwal scored his second Test double hundred of his careers and wowed the Indian cricket fans with his consistency. Agarwal scored his third Test century on the second day of the first Test against Bangladesh here at the Holkar Stadium on Friday (November 15) and he then converted it into double ton. Virat Kohli from dressing room ordered Indian Opener to hit triple century. Earlier, Kohli had requested from him to score double hundred.
ड्रेसिंग रूम में बैठे कोहली ने उन्हें आराम से खेलने को बोला. और दोहरा शतक जमाने के लिए इशारा किया. इसके बाद मयंक अग्रवाल ने दोहरा भी जड़ दिया. शतक सेलिब्रेट करते हुए एक बार फिर मयंक अग्रवाल ने अपने कप्तान की तरफ इशारा किया. और कहा- लो विराट भैया, मैंने आपका वादा पूरा किया. ये नजारा काफी शानदार था. किसी भी कप्तान के लिए इससे बड़ी क्या बात होगी. पूरा ड्रेसिंग रूम ख़ुशी के मारे उछल रहा था. और दर्शक लगातार इस बल्लेबाज की हौसलाअफजाई कर रहे थे. बहरहाल, मयंक अग्रवाल के दोहरा शतक जमाने के बाद एक बार फिर कोहली ने उनकी तरफ इशारा किया. और ये इशारा तिहरे शतक के लिए था. कोहली ने तीन ऊँगली दिखाई. अब देखने वाली बात होगी कि मयंक अपने कप्तान का ये ऑर्डर पूरा करते हैं या नहीं?
#MayankAgarwal #ViratKohli #INDvsBAN #Indore